फोटो गैलरी

प्रमुख सचिव विकलांग कल्याण शैलेश कृष्ण ने कहा है कि विकलांग पेंशन वितरण के मामले हर हाल में पन्द्रह दिन के अन्दर निपटा दिए जाए। शनिवार को मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में करीब एक दर्जन जिलों में प्रगति...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 Jul 2009 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख सचिव विकलांग कल्याण शैलेश कृष्ण ने कहा है कि विकलांग पेंशन वितरण के मामले हर हाल में पन्द्रह दिन के अन्दर निपटा दिए जाए। शनिवार को मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में करीब एक दर्जन जिलों में प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित जिलों के डीएम को विकलांग पेंशन के मामलों की अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। जिन जिलों में विकलांग कल्याण विभाग का कामकाज संतोषजनक नहीं पाया गया उनमें सिद्धार्थनगर, चंदौली, ललितपुर, हमीरपुर, मऊ, बदायूँ, सोनभद्र, महाराजगंज, बलरामपुर, Þावस्ती, कौशाम्बी शामिल है। प्रमुख सचिव विकलांग कल्याण ने समाज कल्याण निर्माण निगम के प्रमुख अभियन्ता को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाए। आगरा तथा फरूखाबाद में बन रहे विद्यालय भवनों को एक माह में पूरा करने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि लखनऊ में बन रहे कौशल विकास केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्रमुख सचिव ने इसे एक सप्ताह के अन्दर विकलांग कल्याण विभाग के सुपुर्द करने के निर्देश दिए। बैठक में निदेशक विकलांग कल्याण ए.के. बरनवाल, विशेष सचिव रामराज सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें