फोटो गैलरी

Hindi Newsइन्फोसिस का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा

इन्फोसिस का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा

साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलाजीज ने 30 जून 2009 को समाप्त तिमाही के दौरान 1, 527 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल के मुकाबले 17.28 फीसदी अधिक है। इन्फोसिस ने...

इन्फोसिस का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा
एजेंसीFri, 10 Jul 2009 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलाजीज ने 30 जून 2009 को समाप्त तिमाही के दौरान 1, 527 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल के मुकाबले 17.28 फीसदी अधिक है। इन्फोसिस ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1, 302 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।


साफ्टवेयर सेवा, उत्पाद और बीपी प्रबंधन से होने वाली आय 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान 5472 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान हुई 4854 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 12.73 फीसदी अधिक है। इन्फोसिस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक एस गोपालकृष्णन ने कहा कि हमारा मानना है कि आने वाले कुछ समय तक वैश्विक आर्थिक माहौल चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। हम अपने ग्राहकों के साथ मिलकर उन्हें नरमी के दौर से उबारने में मदद कर सकते हैं।

तिमाही दर तिमाही के आधार पर हालांकि इन्फोसिस का मुनाफा 5.33 फीसदी घटकर 1, 527 करोड़ रुपये रह गया जो 2009 की जनवरी से मार्च की तिमाही में यह 1613 करोड़ रुपये था। इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी वी बालकृष्णन ने कहा कि वैश्विक मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इस तिमाही के दौरान अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में तेजी आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें