फोटो गैलरी

Hindi Newsचेहरे का ख्याल

चेहरे का ख्याल

तेज गर्मी आपकी त्वचा को रूखा बना देते हैं। लेकिन घबराइए मत क्योंकि कई ऐसे फेसियल्स हैं जो न सिर्फ आपकी त्वचा को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि चेहरे पर रौनक भी लाते हैं। धूप में अल्ट्रावयलेट किरणों से...

चेहरे का ख्याल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 09 Jul 2009 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज गर्मी आपकी त्वचा को रूखा बना देते हैं। लेकिन घबराइए मत क्योंकि कई ऐसे फेसियल्स हैं जो न सिर्फ आपकी त्वचा को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि चेहरे पर रौनक भी लाते हैं। धूप में अल्ट्रावयलेट किरणों से त्वचा में कालापन, सिकुड़न और छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। आइये कुछ खास तरीके जानते हैं जो आपके चेहरे की त्वचा की अच्छी देखभाल कर सकते हैं-

अगर त्वचा में कालापन हो उनके लिए अल्फा हाइड्रॉक्सि एसिड यानी एएचए फेसियल्स अच्छा विकल्प है। यह फलों और फूलों से बना होता है।

एंटी ऑक्सीडेंट और पॉल्यूशन से लड़ने वाले फेसियल्स का इस्तेमाल करें। यह चेहरे पर प्रदूषण से होने वाले असर को कम करता है।

किशोरों और युवाओं को एकने फेसियल्स का इस्तेमाल करनी चाहिए। इसका प्रयोग नियमित रूप से तब तक करें जब तक आपकी त्वचा संबंधी समस्या दूर न हो जाय।

जिनकी त्वचा तैलीय है, उनके लिए एलोवेरा, खीरा, पपीता और संतरे का पेस्ट इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है। अगर आप इसमें निरोली, जैसमीन और चंदन के तेल को मिला दें तो यह बहुत ही बढ़िया फेसियल क्रीम तैयार हो जाएगा

गर्मियों में महीने में एक या दो बार डायमंड, पर्ल या फ्रूट फेसियल जरूर करवाना चाहिए। यह सभी तरह की त्वचा के लिए अच्छा होता है।

फेशियल से पहले हमेशा टी ट्री ऑयल का प्रयोग करें

आप जो फेस मास्क तैयार करते हैं उसमें हमेशा एलोवेरा का प्रयोग करें। यह ठंडा होता है।

सूखी त्वचा के लिए केला, अंगूर और एलोवेरा का पेस्ट सवरेत्तम होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें