फोटो गैलरी

Hindi Newsखुद को पहचानें, चाहें जो पाएं और स्वस्थ रहें

खुद को पहचानें, चाहें जो पाएं और स्वस्थ रहें

स्वस्थ रहने के लिए ये जरूरी है कि आप अपने लक्ष्यों का निर्धारण कर, उन्हें पाने की कोशिश करें।  - आराम से बैठें। अपनी आंखें बंद कर लें और पांच मिनट तक अपने लक्ष्यों के बारे में विचार...

खुद को पहचानें, चाहें जो पाएं और स्वस्थ रहें
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 08 Jul 2009 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वस्थ रहने के लिए ये जरूरी है कि आप अपने लक्ष्यों का निर्धारण कर, उन्हें पाने की कोशिश करें। 
- आराम से बैठें। अपनी आंखें बंद कर लें और पांच मिनट तक अपने लक्ष्यों के बारे में विचार करें। 
- कागज और पेन लें। इन श्रेणियों में से जिस लक्ष्य को आप हासिल करना चाहते हैं, उसके बारे में आप लिख लें- फैमिली और रिलेशनशिप, करियर, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास। 
- इस सूची को लगातार जांचते रहें। लक्ष्य हासिल करने की पुरजोर कोशिश करें। जिंदगी में लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्राथमिकताएं बनाएं। कभी ये न कहें कि ये मेरी इच्छा है, बल्कि ठान लें कि मैं इसे पाकर रहूंगा। 
- बेहतर जिंदगी जीने के लिए कोशिश करें। खुद को विकसित करने की कोशिश करें, हमेशा आगे बढ़ते रहें। 
- वास्तविकता को स्वीकारें। आदर्श वजन और आकार पाने के लिए कोशिश करें। 
- सिर्फ दूसरों को देखकर ही उसके स्वास्थ्य के बारे में फैसला न करें।
- आप क्या खाते हैं, उसके बारे में लिखें। आपने खाने के पैटर्न के प्रति ईमानदारी बरतें। इस तरह आप शरीर में सकारात्मक सुधार होते देख पाएंगे। 
- अपनी गलतियों को पहचानें और उनमें सुधार करने की कोशिश करें। 
- नाश्ते को शेयर करें। खाना खाने का आनंद तब है, जब इसे शेयर किया जाए। 
- दूसरों से अपनी तुलना करना बंद करें। अपना बेहतर करने की कोशिश करें। 
- योग करें। यह आपके दिमाग की अवस्था को बेहतर करेगा और इससे आपकी आत्मा को शांति मिलेगी। 
- अपनी प्रतिभा को निखारें। मुस्कराएं और जिंदगी का भरपूर आनंद लें। 
- अपने जीवन में आध्यात्मिकता की जरूरत को पहचानें और उसके लिए समय निकालें। 
- रात को बेहतर नींद सोएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें