फोटो गैलरी

Hindi Newsमहिला सशक्तिकरण के लिए कई घोषणाएं

महिला सशक्तिकरण के लिए कई घोषणाएं

आम बजट में सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई घोषणाएं की है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कहा कि महिला स्व-सहायता समूह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में अहम...

महिला सशक्तिकरण के लिए कई घोषणाएं
एजेंसीMon, 06 Jul 2009 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

आम बजट में सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई घोषणाएं की है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कहा कि महिला स्व-सहायता समूह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में अहम परिवर्तन ला रहा है और ऐसे 22 लाख समूह बैंकों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी पांच वर्षो में कम से कम 50 प्रतिशत ग्रामीण महिलाओं को ऐसे समूहों से जोड़ा जएगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला कोष गरीब महिलाओं को सस्ता कर्ज दिलाने या अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इस कोष की मौजूदा 100 करोड़ की मूल राशि अगले पांच वर्षो में बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें