फोटो गैलरी

Hindi Newsनिवेशकों को है बजट का इंतजार, शेयर बाजारों में सुस्ती

निवेशकों को है बजट का इंतजार, शेयर बाजारों में सुस्ती

सोमवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट का निवेशकों के बेसब्री से इंतजार करने के कारण देश के शेयर बाजारों में पूरे हफ्ते उतार-चढ़ाव जारी रहा। हालांकि साप्ताहिक कारोबार के अंत में 1.01 प्रतिशत की...

निवेशकों को है बजट का इंतजार, शेयर बाजारों में सुस्ती
एजेंसीSat, 04 Jul 2009 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट का निवेशकों के बेसब्री से इंतजार करने के कारण देश के शेयर बाजारों में पूरे हफ्ते उतार-चढ़ाव जारी रहा। हालांकि साप्ताहिक कारोबार के अंत में 1.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक ‘सेंसेक्स’ पिछले हफ्ते की तुलना में 148.41 अंकों (1.01 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ शुक्रवार को 14,913.05 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक ‘निफ्टी’ पिछले सप्ताह की तुलना में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,424.25 पर बंद हुआ। 

साप्ताहिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 14,995.5 अंकों के सर्वोच्च स्तर और 14,355.5 अंकों के निचले स्तर पर पहुंचा। निफ्टी ने 4,439.9 अंकों के ऊपरी और 4,249.7 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक भी पूरे सप्ताह ऊपर-नीचे होते रहे। मिडकैप पिछले सप्ताह की तुलना में 0.32 प्रतिशत और स्मालकैप 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने इस दौरान 38.7 करोड़ डॉलर की बिकवाली की। इससे पहले हफ्ते में उन्होंने 51.85 करोड़ डॉलर की खरीदारी की थी।

बीएसई में कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील (12.7 प्रतिशत),ओएनजीसी (8.8 प्रतिशत),एचडीएफसी (6.2 प्रतिशत),एनटीपीसी (4.8 प्रतिशत) और डीएलएफ (3.5 प्रतिशत) के शेयरों में दर्ज की गई।

सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स (11.6 प्रतिशत),एसीसी (3.8 प्रतिशत)और हिंडाल्को (3.3 प्रतिशत) के शेयर मूल्यों में दर्ज की गई।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें