फोटो गैलरी

Hindi Newsब्रिटेन के शाही परिवार पर आने वाला खर्च बढ़ा

ब्रिटेन के शाही परिवार पर आने वाला खर्च बढ़ा

ब्रिटेन के हर करदाता को शाही परिवार पर आने वाले खर्च का 69 पेंस का बोझ उठाना पड़ता है। 2008-09 के वित्त वर्ष में करदाताओं पर शाही परिवार की वजह से पड़ने वाले बोझ में तीन पेंस का इजाफा हुआ...

ब्रिटेन के शाही परिवार पर आने वाला खर्च बढ़ा
एजेंसीTue, 30 Jun 2009 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन के हर करदाता को शाही परिवार पर आने वाले खर्च का 69 पेंस का बोझ उठाना पड़ता है। 2008-09 के वित्त वर्ष में करदाताओं पर शाही परिवार की वजह से पड़ने वाले बोझ में तीन पेंस का इजाफा हुआ है।

बकिंघम पैलेस के खातों के अनुसार पिछले साल शाही परिवार पर आने वाला खर्च 15 लाख पौंड बढ़कर 4.15 करोड़ पौंड पर पहुंच गया।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार पैलेस के खातों से यह भी पता चला है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने आरक्षित कोष में से 60 लाख पौंड निकाले। यह आरक्षित कोष में से निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी राशि है। शाही परिवार पर आने वाले खर्च में उन्हें उपलब्ध कराई गई पुलिस और सेना की सुरक्षा का खर्च शामिल नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें