फोटो गैलरी

Hindi Newsनई फिल्म न्यूयार्क

नई फिल्म न्यूयार्क

सितारे :  जॉन अब्राहम, कैटरीना कैफ, नील नितिन मुकेश, इरफान खा निर्माता एवं बैनर : आदित्य चोपड़ा/यशराज फिल्म्स निर्देशक : कबीर खान लेखक : आदित्य चोपड़ा संवाद : संदीप श्रीवास्तव गीत : ...

नई फिल्म न्यूयार्क
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 28 Jun 2009 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सितारे :  जॉन अब्राहम, कैटरीना कैफ, नील नितिन मुकेश, इरफान खा
निर्माता एवं बैनर : आदित्य चोपड़ा/यशराज फिल्म्स
निर्देशक : कबीर खान
लेखक : आदित्य चोपड़ा
संवाद : संदीप श्रीवास्तव
गीत :  जुनैद वासी और संदीप श्रीवास्तव
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती, पंकज अवस्थी और जूलियस पैकिअम
कहानी :  समीर (जॉन अब्राहम), उमर (नील नितिन मुकेश) और माया (कैटरीना कैफ) तीनों गहरे दोस्त हैं। उमर माया को चाहता है, लेकिन माया समीर को। जब उमर को यह पता लगता है तो वह शहर छोड़कर चला जाता है। उसी दौरान वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर वाला आतंकी हमला होता है, जिसके कुछ सालों बाद रोशन (इरफान खान)  एफबीआई पुलिस अफसर उमर को हथियारों के साथ गिरफ्तार करता है और बताता है कि समीर अब एक आतंकवादी बन चुका है। वह उस पर दबाव डालता है कि अगर वह समीर तक पहुंचने में उसकी मदद करेगा तो वह उसे छोड़ देगा। वह उसे समीर तथा माया पर निगाह रखने को भी कहता है। कुछ दिनों बाद उमर रोशन को रिपोर्ट देता है कि समीर आतंकी गतिविधियों से नहीं जुड़ा है, लेकिन एक दिन असलियत उसके सामने आती है तो वह सन्न रह जाता है।
 
निर्देशन : बतौर निर्देशक कबीर
खान ने ‘काबुल एक्सप्रेस’ के बाद आकंती मुद्दे से जुड़ी यह दूसरी फिल्म बनाई है, जो काफी पावरफुल है। न केवल कहानी और निर्देशन के लिहाज से भी यह हिन्दी सिनेमा की एक बेजोड़ फिल्म कही जा सकती है। कबीर खान ने शुरू से अंत तक ग्रिप बनाए रखी और हिलने का मौका नहीं दिया।  
अभिनय : जॉन अब्राहम ने इससे पहले कुछ फिल्मों में अपना अभिनय साबित किया है, लेकिन नील नितिन मुकेश की चौंकाती है। कैटरीना कैफ ने अब तक की सबसे अच्छी परफारमेंस दी है। दोनों के चेहरे पर भाव शून्य से शिखर तक जाते दिखे। इरफान खान ने तकरीबन हर सीन में दर्शकों का रिस्पॉन्स हासिल किया है।  
  
गीत-संगीत :  ‘है जुनून’ गीत में काफी यूथ अपील है। इसे के.के. ने गाया है। इसकी रिदम याद रखने लायक है। सुनिधि चौहान द्नारा गाया ‘मेरे संग’ गीत में सॉफ्ट रॉक की झलक है। प्रीतम चक्रवर्ती ने पंकज अवस्थी और जूलियस पैकिअम के साथ मिलकर अच्छी जुगलबंदी तैयार की है।
क्या है खास : लोकेशंस,  फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय  के साथ संगीत तथा चौंका देने वाले कुछ तथ्य। 
क्या है बकवास : ऐसा कुछ खास दिखा तो नहीं। पर ये समझ नहीं आया कि उमर की गाड़ी में हथियार किसने रखे थे।
पंचलाइन : बड़े सितारों की बड़ी फिल्म जिसे विषय और निर्देशन की वजह से देखना बनता है।           

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें