फोटो गैलरी

Hindi Newsयूसुफ व रज्जाक को मिलेगा 'ए' श्रेणी का अनुबंध

यूसुफ व रज्जाक को मिलेगा 'ए' श्रेणी का अनुबंध

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को ए श्रेणी का केंद्रीय अनुबंध देने का फैसला किया है। ये दोनों इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से नाता तोड़कर क्रिकेट की...

यूसुफ व रज्जाक को मिलेगा 'ए' श्रेणी का अनुबंध
एजेंसीSat, 27 Jun 2009 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को ए श्रेणी का केंद्रीय अनुबंध देने का फैसला किया है। ये दोनों इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से नाता तोड़कर क्रिकेट की मुख्यधारा में लौटे हैं।

बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने दोनों खिलाड़ियों के लिये अनुबंध को मंजूरी दे दी है। ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ शनिवार को श्रीलंका दौरे पर रवाना होंगे। सूत्रों ने कहा कि दोनों को ए श्रेणी में शामिल किया गया है लेकिन आईसीएल से नाता तोड़ने वाले दो अन्य खिलाड़ियों इमरान नजीर और राणा नावेद के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।

पाकिस्तान में ए श्रेणी का केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले खिलाड़ी को ढाई लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है। इसमें मैच और दौरा शुल्क शामिल नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें