फोटो गैलरी

Hindi Newsईरान में हिंसा के आरोप पर भड़के ओबामा

ईरान में हिंसा के आरोप पर भड़के ओबामा

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के बाद वहां भड़की हिंसा में अमेरिका का हाथ होने संबंधी आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को इसे सिरे से खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस में...

ईरान में हिंसा के आरोप पर भड़के ओबामा
एजेंसीWed, 24 Jun 2009 12:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के बाद वहां भड़की हिंसा में अमेरिका का हाथ होने संबंधी आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को इसे सिरे से खारिज कर दिया।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में ओबामा ने कहा, ‘‘ईरान का यह कहना है कि वहां हो रहे चुनाव विरोधी प्रदर्शनों में हमारे प्रशासन का हाथ है, बिल्कुल असत्य और बकवास है। हम पर आरोप लगाकर ईरानी अधिकारी चुनाव की वैधता को लेकर उठ रहे सवालों को नजरअंदाज कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईरानी जनता भविष्य को लेकर बहस करने की कोशिश कर रही हैं। सरकार के कुछ लोग हम पर आरोप लगाकर इस बहस से भागने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अन्य देशों को बलि का बकरा बनाने के लिए पुराने तनाव को फिर से जिंदा करने की ईरान की उबाऊ रणनीति अब नहीं चलने वाली है।’’

ओबामा ने कंजरवेटिव रिपब्लिकन के उन आरोपों को भी खारिज किया कि ईरान में जारी हिंसा पर वह डर-सहम कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 12 जून को राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने के बाद ईरान में हिंसा फैल गई थी। विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद पर चुनावों में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें