फोटो गैलरी

Hindi Newsनैनो के पहले एक लाख खरीदारों का ड्रा निकला

नैनो के पहले एक लाख खरीदारों का ड्रा निकला

दुनिया की सबसे सस्ती कार ‘नैनो’ बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसने लक्की ड्रा के माध्यम से कार के पहले एक लाख खरीदारों का चुनाव कर लिया। इन ग्राहकों को अगले माह से कार...

नैनो के पहले एक लाख खरीदारों का ड्रा निकला
एजेंसीTue, 23 Jun 2009 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे सस्ती कार ‘नैनो’ बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसने लक्की ड्रा के माध्यम से कार के पहले एक लाख खरीदारों का चुनाव कर लिया। इन ग्राहकों को अगले माह से कार की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कम्प्यूटर के माध्यम से खरीदारों का चुनाव किया गया। इस साल नौ से 25 अप्रैल तक चली बुकिंग के दौरान करीब दो लाख आवेदन प्राप्त हुए थे।

बयान में कहा गया है कि चुने गए उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जाएगा और अगले माह से आपूर्ति शुरू हो जाएगी जो अगले वर्ष की पहली तिमाही तक जारी रहेगी।

देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि 106,703 आवेदनों में से 55,021 आवेदनों पर पहले चरण में आपूर्ति के लिए विचार नहीं किया गया। इन आवेदनकर्ताओं ने अपनी बुकिंग बनाए रखने की बात कही थी। ऐसे में इन्हें आपूर्ति के दूसरे चरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें