फोटो गैलरी

Hindi Newsइंडोनेशिया: खान विस्फोट में 17 मरे, कई फंसे

इंडोनेशिया: खान विस्फोट में 17 मरे, कई फंसे

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में एक कोयला खान में विस्फोट से 17 खनिकों की मौत हो गई तथा 23 अंदर फंसे हुए है, जबकि नौ को सुरक्षित बचा लिया गया है। स्थानीय पुलिस प्रमुख जासमैन ने यह जानकारी देते...

इंडोनेशिया: खान विस्फोट में 17 मरे, कई फंसे
एजेंसीWed, 17 Jun 2009 11:31 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में एक कोयला खान में विस्फोट से 17 खनिकों की मौत हो गई तथा 23 अंदर फंसे हुए है, जबकि नौ को सुरक्षित बचा लिया गया है।

स्थानीय पुलिस प्रमुख जासमैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खान में मिथेन गैस इकट्ठा हो जाने के कारण पश्चिम सुमात्रा प्रांत के पराम्बहान की इस खान में विस्फोट हुआ होगा। उन्होंने बताया कि खनिक इस भूमिगत खान में 30 घंटे से भी ज्यादा समय से फंसे हैं।

जासमैन ने बताया कि अंदर फंसे खनिकों के जीवित बचने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि सुबह तक जिन खनिकों को बाहर निकाला गया वे मृत पाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आपदा केंद्र के प्रमुख रूस्तम पाकाया ने बताया कि इस दुर्घटना में नौ लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से आठ का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। इंडोनेशिया में खनिज का पर्याप्त भंडार है, लेकिन उसके अधिकांश कोयला खान भूमिगत न होकर सतही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें