फोटो गैलरी

Hindi Newsऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी हमले बर्दाश्त नही किए जाएंगे

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी हमले बर्दाश्त नही किए जाएंगे

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड ने मुल्क में नस्ली हिंसा की वारदातों को शहरी जीवन की ‘खेदजनक वास्तविकता’ करार दिया है लेकिन साथ में भारतीय छात्रों को आगाह भी किया है कि जवाबी...

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी हमले बर्दाश्त नही किए जाएंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 Jun 2009 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड ने मुल्क में नस्ली हिंसा की वारदातों को शहरी जीवन की ‘खेदजनक वास्तविकता’ करार दिया है लेकिन साथ में भारतीय छात्रों को आगाह भी किया है कि जवाबी कार्रवाई सहन नहीं की जाएगी।

एक समाचार पत्र में गुरुवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रड ने कहा, ‘मैं हिंसा कर रहे छात्रों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जने का समर्थन करता हूं लेकिन बदले में किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ लेने की इजजत नहीं दी जा सकती।’

रड ने कहा कि यह सत्य है कि दुनिया के सभी शहरों में हिंसा होती है। भारत में भी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों पर ऐसे हमलों का खतरा रहता है। पिछले एक दशक में भारत में 20 ऑस्ट्रेलियाइयों की हत्या हुई या वे हमले का शिकार हुए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें