फोटो गैलरी

Hindi Newsमुरादाबाद में तीन सौ लोगों से दो सौ करोड़ की ठगी की थी जडेज ने

मुरादाबाद में तीन सौ लोगों से दो सौ करोड़ की ठगी की थी जडेज ने

गुजरात के बहुचर्चित ठग अशोक जडेज ने मुरादाबाद में भी सैकड़ों लोगों से दो करोड़ रुपए की राशि ठगी थी। उसके एजेंटों ने वहाँ घूम-घूमकर प्रचार किया था कि वह भातू जाति के प्रत्येक व्यक्ति को करोड़पति बना...

मुरादाबाद में तीन सौ लोगों से दो सौ करोड़ की ठगी की थी जडेज ने
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 10 Jun 2009 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात के बहुचर्चित ठग अशोक जडेज ने मुरादाबाद में भी सैकड़ों लोगों से दो करोड़ रुपए की राशि ठगी थी। उसके एजेंटों ने वहाँ घूम-घूमकर प्रचार किया था कि वह भातू जाति के प्रत्येक व्यक्ति को करोड़पति बना देगा।

इस मामले में जिले के सिविल लाइन थाने में उत्तर प्रदेश भातू संघ के अध्यक्ष रोशन सिंह ने जडेज व उसके साथियों के खिलाफ दफा 420 का मुकदमा दर्ज कराया है।

एडीजी कानून व्यवस्था बृजलाल ने बताया कि सिर्फ मुरादाबाद ही नहीं बल्कि मथुरा, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद और लखीमपुर खीरी से भी जडेज की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।

मुरादाबाद में दर्ज कराई गई एफआईआर में जडेज के अलावा हिम्मत सिंह, दीपू सिंह, शैतान सिंह, हनुमान भाई, गनपत भाई, केशव और बाला जी भाई आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें