फोटो गैलरी

Hindi Newsएयर इंडिया के परिचानल की समीक्षा जाधव

एयर इंडिया के परिचानल की समीक्षा: जाधव

मंदी के दौर में वश्विक एयरलाइन उद्योग का मुनाफा घटता जा रहा है। ऐसे में भारत की एयरलाइंस एयर इंडिया ने कहा है कि वह अपने परिचालन पर कड़ी निगाह रख रही है और सरकार को एयरलाइन की स्थिति सुधारने के बार...

एयर इंडिया के परिचानल की समीक्षा: जाधव
एजेंसीTue, 09 Jun 2009 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मंदी के दौर में वश्विक एयरलाइन उद्योग का मुनाफा घटता जा रहा है। ऐसे में भारत की एयरलाइंस एयर इंडिया ने कहा है कि वह अपने परिचालन पर कड़ी निगाह रख रही है और सरकार को एयरलाइन की स्थिति सुधारने के बार में पत्र देने जा रही है।

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरविंद जाधव ने अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) की 65वीं सालाना आम बैठक के मौके पर कहा, अन्य सभी एयरलाइंस की तरह हमारी आय भी घट रही है। हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। एयर इंडिया की सभी गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एयरलाइन सरकार से सस्ता ऋण लेने के लिए आंकड़ा तैयार कर रही है। जाधव ने कहा कि कंपनी को वर्तमान स्थिति से निकलने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं।

जाधव ने संवाददाताओं से कहा कि हम सभी चीजों को परख रहे हैं। सभी समूहों को खर्चे में कटौती और राजस्व बढ़ाने वाले कार्यक्रम देने होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें