फोटो गैलरी

Hindi Newsबिग टीवी का आईक्रिकेट नाम से नया चैनल

बिग टीवी का आईक्रिकेट नाम से नया चैनल

रिलायंस-अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेटेलाइट टेलीविजन सेवा प्रदाता कंपनी ने क्रिकेट दर्शकों को आईक्रिकेट नामक नया चैनल उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह चैनल चार भाषाओं...

बिग टीवी का आईक्रिकेट नाम से नया चैनल
एजेंसीMon, 08 Jun 2009 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस-अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेटेलाइट टेलीविजन सेवा प्रदाता कंपनी ने क्रिकेट दर्शकों को आईक्रिकेट नामक नया चैनल उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

यह चैनल चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध होगा। इसमें दर्शक अपनी पसंद के हिसाब से मनचाहे कोण से मैदान के दृश्यों को देख सकेंगे।

आईक्रिकेट के दर्शक रिमोट के इशारे पर सभी छक्कों, चौकों और विकेटों के गिरने की झलकियां भी देख सकेंगे।

बिग टीवी के मुख्य कार्यकारी संजय बहल ने एक बयान में सोमवार को कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के समय अपने दर्शकों को सबसे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास का आईक्रिकेट एक हिस्सा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें