फोटो गैलरी

Hindi Newsजदयू ने राज्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए

जदयू ने राज्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए

जदयू ने संगठन चुनाव के लिए 42 संगठन जिलों में राज्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार पश्चिम चम्पारण में रेयाजुल हक राजू, पूर्वी चम्पारण में शिवप्रसन्न...

जदयू ने राज्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 03 Jun 2009 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू ने संगठन चुनाव के लिए 42 संगठन जिलों में राज्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार पश्चिम चम्पारण में रेयाजुल हक राजू, पूर्वी चम्पारण में शिवप्रसन्न यादव, गोपालगंज में दिनेश प्रसाद, सीवान में प्रदीप सिंह, सारण में उषा सिन्हा, वैशाली में राघवेन्द्र सिंह, मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) में विजय चौधरी, सीतामढ़ी में शमशाद अली कमरे आलम, शिवहर में विभात कुमार, मधुबनी में नरेन्द्र पटेल, दरभंगा में रामविनोद सिंह, समस्तीपुर में अनिल पाठक, बेगूसराय में कौशलेन्द्र सिंह, सुपौल में सतीश कुमार राय, मधेपुरा में हारूण रसीद, सहरसा में अनंत कुमार राय, पूर्णिया में फिरोज अंजुम, अररिया में सूर्यनारायण कामत, किशनगंज में मो. मंसूर आलम, कटिहार में जावेद महमूद, भागलपुर (ग्रामीण) में शिवरंजन सिंह उर्फ लाला बाबू, बांका में शंभूनाथ सिन्हा, मुंगेर में भूमिपाल, खगड़िया में रुदल राय, लखीसराय में लोक प्रकाश सिंह उर्फ पम्पू सिंह, शेखपुरा में मनोहर पासवान, जमुई में सुधांशु शेखर भाष्कर, नालंदा में संजय कुमार सिंह, पटना (महानगर) में मो. रेयाजुल्लाह, पटना (ग्रामीण) में द्वारिका प्रसाद, बाढ़ में सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, भोजपुर में सतीश कुमार, बक्सर में डॉ. नवीन कुमार आर्य, सासाराम में अनिल कुमार, कैमूर में सुशील कुमार सुनील, औरंगाबाद में विनोद कुमार यादवेन्दू, जहानाबाद में अनिल कुमार अकेला, अरवल में मेहता ज्ञानचन्द, गया (ग्रामीण) में सियाशरण ठाकुर, नवादा में अरविन्द कुमार सिंह और नवगछिया में विभूति गोस्वामी पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी निभाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें