फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रैक्टिस मैच में भारत न्यूजीलैंड से परास्त

प्रैक्टिस मैच में भारत न्यूजीलैंड से परास्त

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती प्रैक्टिस मैच में  गत विजेता भारत को न्यूजीलैंड के हाथों नौ रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड...

प्रैक्टिस मैच में भारत न्यूजीलैंड से परास्त
एजेंसीTue, 02 Jun 2009 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती प्रैक्टिस मैच में  गत विजेता भारत को न्यूजीलैंड के हाथों नौ रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सात विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉस टेलर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि ब्रेंडन मैकलम ने 31 और स्कॉट स्टायरिस ने 29 रनों का योगदान किया।

जवाब में अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 161 रन ही बना सकी। वीरेंद्र सहवाग की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर धुंआधार 36 रन बनाए। सुरेश रैना ने भी 24 गेंदों पर शानदार 45 रन बनाए।

अंतिम चार ओवरों में भारत को महज 8.5 रन प्रति ओवर की दरकार थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें