फोटो गैलरी

Hindi News क्या आप जिद्दी हैं, दोष है जीन का

क्या आप जिद्दी हैं, दोष है जीन का

अगली बार जब आप किसी ऐसे आदमी से मिलें जो जिद्दी हो और अपनी गलतियों से सीख नहीं लेता हो तो आप उसे दोष न दें। एक वैज्ञानिक अध्ययन से पता चला है कि इन वजहों के लिए व्यक्ति का जीन दोषी हो सकता...

 क्या आप जिद्दी हैं, दोष है जीन का
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अगली बार जब आप किसी ऐसे आदमी से मिलें जो जिद्दी हो और अपनी गलतियों से सीख नहीं लेता हो तो आप उसे दोष न दें। एक वैज्ञानिक अध्ययन से पता चला है कि इन वजहों के लिए व्यक्ति का जीन दोषी हो सकता है। विश्व की कुल आबादी में करीब एक तिहाई यानी लगभग 30 फीसदी लोग ऐसे होते हैं जो एक बार में किसी काम में सफल नहीं होने के बाद भी कदम पीछे नहीं हटाते। जर्मनी के ‘मैक्स प्लैंक इंस्टीटय़ूट ऑफ ह्यूमन कोगनीटिव एण्ड ब्रेन साइंसेज’ के शोधकर्ताओं के अनुसार प्रकृति इस बात का ख्याल रखती है कि कुछ लोग ऐसे भी हों जो आसानी से हार नहीं मानते हों। अध्ययन में शामिल तिलमन क्लेन ने बताया, ‘‘यह अच्छी बात है कि कुछ लोग जल्दी हार नहीं मानते और परिस्थितियां भले ही नकारात्मक क्यों न हों वह जीत के लिए लगातार कोशिश करते रहते हैं।’’ समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार शोधकर्ताओं ने 26 पुरुषों को इस अध्ययन में शामिल किया। इनमें से 12 लोग जिनमें ए1 जीन म्युटेशन पाया गाया। शोध में पता चला कि जिन लोगों में ए1 म्युटेशन पाया गया वे अपनी गलतियों को आसानी से नजरअंदाज नहीं कर पा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें