फोटो गैलरी

राजगीर-बख्तियापुर रलखंड के खोदुपुर -बेदलरिया के पास मानव रहित रलवे क्रांसिंग पर इंटरसीटी एक्सप्रस व ट्रकर के बीच शुक्रवार को टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रेकर चालक बबलू चौधरी की मौत जहां घटनास्थल पर ही...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजगीर-बख्तियापुर रलखंड के खोदुपुर -बेदलरिया के पास मानव रहित रलवे क्रांसिंग पर इंटरसीटी एक्सप्रस व ट्रकर के बीच शुक्रवार को टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रेकर चालक बबलू चौधरी की मौत जहां घटनास्थल पर ही हो गयी ,वहीं ट्रकर पर सवार सुनीता देवी की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी।ड्ढr ड्ढr इस दुर्घटना में घायल एक ही परिवार के तीन लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। बताया जाता है कि धरहरा गांव निवासी सुरन्द्र प्रसाद अपने परिजनों के साथ ट्रकर से साले मुन्ना की शादी में शरीक होने मानपुर थाने के गोमड़ीपर गांव जा रहे थे। इसी क्रम में बेलदरिया के पास बिना फाटक के रलवे क्रासिंग पार करने के दौरान ट्रकर रलवे ट्रैक पर फंस गई। उसी समय राजगीर की ओर से गुजर रही इंटरसीटी एक्सप्रस की चपेट में उक्त ट्रेकर आ गया। इस घटना में ट्रन के साथ ट्रकर 500 मीटर तक घसीटता चला गया। इस घटना में ट्रकर के परखच्चे उड़ गये। घायलों में सुरन्द्र प्रसाद , उनकी दो पुत्रियां नेहा (8 वर्ष) व निशा (10 वर्ष) को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रफर कर दिया गया है। घटना के कारण राजगीर-दानापुर रलखंड घंटों जाम हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रल विभाग को जमकर कोसा। ग्रामीणों का कहना था कि वर्षो से उक्त रलवे क्रांसिंग पर फाटक का निर्माण नहीं किया गया है। घटना के बाद जिले के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें