फोटो गैलरी

Hindi News मेंहदी में प्रेरणा,कलश में ऋषि

मेंहदी में प्रेरणा,कलश में ऋषि

आशियाना महोत्सव में आयोजित युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। लोकनृत्य के फिल्मी एवं गैर फिल्मी प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो में श्रेया गुप्त, यश अग्रवाल एवं दीप्ति...

 मेंहदी में प्रेरणा,कलश में ऋषि
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आशियाना महोत्सव में आयोजित युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। लोकनृत्य के फिल्मी एवं गैर फिल्मी प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो में श्रेया गुप्त, यश अग्रवाल एवं दीप्ति अवस्थी प्रथम रहे। मेंहदी में प्रेरणा श्रीवास्तव, चित्रकला में राघव दुनेजा, मनोज कुमार, कलश सज्जा में ऋषि मिश्र, फेस पेण्टिंग में राघव दुनेजा, अंजली सिंह, मिमिक्री में हर्षवर्धन पाण्डेय, पारम्परिक परिधान में अंजलि सिंह, बेबी शो में बेनेस्मा मेकडानल्ड, सिद्धान्त चन्द्रा, गर्व अग्रवाल, आरती थाल में नीतू कुमारी प्रथम रहीं।ड्ढr इसी प्रकार महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित शास्त्रीय नृत्य में तान्या तिवारी, वेशभूषा में आशुतोष वाजपेयी, सौरभ ग्रोवर, महक सिंघल, काटरून में शिल्पी असवाल, अंजली सिंह, काव्य पाठ में नीलम, विभू वाजपेयी, शास्त्रीय गायन में सागरिका श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, गैर फिल्मी गायन में श्रेया वर्मा, उत्कर्ष दीक्षित, कोमल कुमार, समूह गायन में सेण्ट्रल अकादमी, अचीवर समूह, फिल्मी गायन में गौरव एवं कमल कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला। गायन की फिल्मी, गैर फिल्मी, शास्त्रीय एवं समूह की प्रतियोगिताएँ बुधवार को ही आयोजित की गई थीं जिनमें सौ से अधिक प्रतिभागी रहे। विजेताओं को महोत्सव के समापन समारोह में 17 अप्रैल को पुरस्कृत किया जाएगा।ड्ढr फिल्मी कलाकार नहीं आए, स्थानीय कलाकारों ने मोर्चा संभालाड्ढr ’ भोजपुरी फिल्म के प्रीमियर का कार्यक्रम नहीं हो सका लेकिन फिल्मी कलाकारों की अनुपस्थिति में मोर्चा संभालते हुए स्थानीय कलाकारों ने अपने गायन, नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव का समापन 17 अप्रैल को होगा। फिल्म की नायिका के अचानक बीमार पड़ जाने से यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें