फोटो गैलरी

Hindi News पब्लिक न जोश-संगीनों के साये में हुई मशाल दौड़

पब्लिक न जोश-संगीनों के साये में हुई मशाल दौड़

ड़ी सुरक्षा के बीच मशाल दौड़ विजय चौक से शुरू होकर अपनेगंतब्य तक पहुंची। कुल मिलाकर 70 हस्तियां इसमें भाग लिया। मशाल की सुरक्षा के लिए चप्पे पर पुलिस तैनात है। तिब्बती समर्थकों ने चीन के विरोध में...

 पब्लिक न जोश-संगीनों के साये में हुई मशाल दौड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ड़ी सुरक्षा के बीच मशाल दौड़ विजय चौक से शुरू होकर अपनेगंतब्य तक पहुंची। कुल मिलाकर 70 हस्तियां इसमें भाग लिया। मशाल की सुरक्षा के लिए चप्पे पर पुलिस तैनात है। तिब्बती समर्थकों ने चीन के विरोध में पोस्टर उछाले और चीन विरोधी नारे लगाये।ड्ढr इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच ओलंपिक मशाल देर रात इस्लामाबाद से दिल्ली लाई गई। मशाल की सुरक्षा के लिए चप्पे पर पुलिस तैनात है। देर रात भी मशाल आने के बााद धौला कुआं के पास तिब्बतियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जब उन्हें इसका पता चला कि ली मैरिडियन होटल में रखा गया है तो उन्होंने वहां भी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ली मैरिडियन होटल में घुसने की भी कोशिश की।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें