फोटो गैलरी

Hindi News नेल्प केचच सातवें दौर कचची बोली स्थगित, 15 मई को होग

नेल्प केचच सातवें दौर कचची बोली स्थगित, 15 मई को होग

सरकार ने नई तेल खोज लाईसेंसिंग नीति (नेल्प) के सातवें दौर में पेश तेल ब्लॉक के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि आगे बढाकर 16 मई 2008 कर दी है। इस साल के बजट में तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश पर कर छूट को...

 नेल्प केचच सातवें दौर कचची बोली स्थगित, 15 मई को होग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने नई तेल खोज लाईसेंसिंग नीति (नेल्प) के सातवें दौर में पेश तेल ब्लॉक के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि आगे बढाकर 16 मई 2008 कर दी है। इस साल के बजट में तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश पर कर छूट को वापस ले लिए जाने के प्रस्ताव से उपजी आशंकका को लेकर पेट्रोलियम क्षेत्र में अनिश्चितता बनी है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से इस प्रावधान पर स्पष्टीकरण मांगा है लेकिन अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। संसद में बजट पर चर्चा होनी अभी बाकी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए तेल कंपनियों के लिए सातवें दौर में बोली लगाने की अंतिम तिथि आगे खिसका दी गई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में नेल्प के सातवें दौर की शुरुआत की थी। इसके तहत 57 तेल ब्लॉक की पेशकश की गई थी। इसके लिए मुंबई, लंदन, ह्यूस्टन, कैलगरी, सिंगापुर और पर्थ में प्रचार अभियान भी चलाया गया। इनके लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल रखी गई थी लेकिन अब इस तिथि को आगे खिसकाकर 16 मई कर दिया गया ह मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति में हालांकि इसकी कुछ और ही वजह बताई गई है। इसमें कहा गया है कि बोली लगाने वाली कंपनियों ने गठजोड़ बनाने के लिए सरकार से कुछ और समय मांगा है। अंतिम तिथि बढाने को लेकर कई कंपनियों ने मंत्रालय से आग्रह किया। कंपनियों के आग्रह पर गौर करते हुए नए तेल ब्लॉक के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि करीब 20 दिन आगे खिसका दी है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें