फोटो गैलरी

Hindi News मारुति ने एकचच लाख से अधिकचच पुरानी कचचारें बेची

मारुति ने एकचच लाख से अधिकचच पुरानी कचचारें बेची

मारुति सुजुकी ने 2007-08 के दौरान पहले साल की तुलना में21 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ एक लाख 13 हजार पुरानी कारें बेची है। कंपनी के मुख्य महा प्रबंधक (बिक्री) रवि भाटिया ने कहा कि वर्ष 2007-08 में कपंनी...

 मारुति ने एकचच लाख से अधिकचच पुरानी कचचारें बेची
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी ने 2007-08 के दौरान पहले साल की तुलना में21 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ एक लाख 13 हजार पुरानी कारें बेची है। कंपनी के मुख्य महा प्रबंधक (बिक्री) रवि भाटिया ने कहा कि वर्ष 2007-08 में कपंनी ने आठ लाख हजार पुरानी कारों का मूल्यांकन किया, जबकि इससे पहले वर्ष यह आंकडा चार लाख 60 हजार कारों का था। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम निकट भविष्य में दिखाई देने लगेंगे। उन्होंने कहा कि मारुति ट्रू वेल्यु ने संगठित तरीके से पुरानी कारों के बाजार को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी के इस तरह के प्रयास से खरीददार और बिक्रेता दोनों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बडी बात यह है कि अब ग्राहक चार साल में ही अपनी गाड़ी बदल रहे हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक प्रवृत्ति है। ट्रू वेल्यू के जरिए मारुति सुजुकी 166 शहरों में 265 स्थानों पर पुरानी कारों को बेचने का काम कर रही है। इन दुकानों पर कंपनी के 1100 से अधिक प्रशिक्षित मूल्यांकनकर्ता मौजूद हैं, जो पुरानी कार को 120 प्वाइंट पर चेक किया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें