फोटो गैलरी

Hindi News तीन सौ कोयला अधिकारियों को प्रोमोशन

तीन सौ कोयला अधिकारियों को प्रोमोशन

कोल इंडिया ने कलस्टर प्रोन्नति के तहत विभिन्न सहायक कंपनियों एवं संवर्ग में कार्यरत करीब 300 कोयला अधिकारियों को इ-4 से इ-5 में प्रोन्नति दी है। इनमें चिकित्सा संवर्ग में सीसीएल से अंजना झा, सुशील...

 तीन सौ कोयला अधिकारियों को प्रोमोशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल इंडिया ने कलस्टर प्रोन्नति के तहत विभिन्न सहायक कंपनियों एवं संवर्ग में कार्यरत करीब 300 कोयला अधिकारियों को इ-4 से इ-5 में प्रोन्नति दी है। इनमें चिकित्सा संवर्ग में सीसीएल से अंजना झा, सुशील कुमार, उत्पला चक्रवर्ती, रत्नेश जन, आत्माराम, एम स्वामी गिरिाा, रांन कुमार शामिल हैं। माइनिंग सेकेंड क्लास में सीसीएल के केके झा, प्रदीप वर्मा, सीएमपीडीआइ के वी मधुकर, वित्त में सीसीएल के चंपत बासु, एसएस चौधरी, आनंद देवदास गुप्ता, प्रदीप भट्टाचार्य, अजीत श्रीवास्तव, दिलीप भट्टाचार्य एवं सीएमपीडीआइ के उज्जवल चटर्ाी हैं। एमएम में सीसीएल के अनिल कुमार, सुनील सहाय, एमएंडएम में जीतेंद्र सिंह शामिल हैं। पर्सनल में सीसीएल के मनोरांन बिरूआ, श्रीकृष्ण राय, विक्टर कुाूर और सीएमपीडीआइ के ओमप्रकाश शामिल हैं। सचिवालय संवर्ग में सीसीएल के जे नायडू हैं। इएंडएम में सीसीएल के सुमन कुमार, जेआर शर्मा, आरएन प्रसाद, जेके मिश्र, केके प्रसाद, अजय सिंह, एलपी सिंह, सुग्रीव साहू, आरडीके सिंह, आरपी प्रसाद, एसएन ठाकुर, एसपी सिंह, सुदर्शन सिंह, आर चौरसिया, सुरश प्रसाद, एमके सिन्हा, एसपी वर्मा, एआर डे, आरएल यादव, सुजीत घोष, नारायण साहू, सीएमपीडीआइ के वर्ण कुमार गुप्ता और पवन टोपनो शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें