फोटो गैलरी

Hindi News राज्य सरकार जिम्मेदार

राज्य सरकार जिम्मेदार

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद टेकरीवाल ने कहा है कि रल डकैतियों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। यह अपराध की पराकाष्ठा है कि एक महिला यात्री की अंगूठी के लिए अंगुली काट ली गई। उन्होंने कहा...

 राज्य सरकार जिम्मेदार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद टेकरीवाल ने कहा है कि रल डकैतियों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। यह अपराध की पराकाष्ठा है कि एक महिला यात्री की अंगूठी के लिए अंगुली काट ली गई। उन्होंने कहा कि अपराध की बढ़ती घटनाओं के चलते यहां पूंजी निवेश नहीं हो रहा है जबकि राज्य में 27 हाार करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर दस्तखत हुआ था। उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं का असर नीतीश कुमार की सेहत पर भी पड़ेगा।ड्ढr ड्ढr संयोजक मनोनीतड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सदानंद सिंह ने भूषण प्रसाद सिन्हा को पार्टी के जन शिकायत कोषांग का संयोजक मनोनीत किया है। श्री सिन्हा 15 दिनों के भीतर कोषांग की कमिटियों का गठन करंगे।ड्ढr ड्ढr फैसले की सराहनाड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। धोबी और पासी को महादलितों में शामिल करने के फैसले की सराहना हो रही है। पूर्व मंत्री दशइर्ं चौधरी, जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव मनीष कुमार, अखिल भारतीय राक महासंघ के सचिव रामेश्वर राक और अखिल भारतीय पासी समाज के संयुक्त मंत्री विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि सरकार के ताजा फैसले से समाज के अंतिम व्यक्ति को भी विकास का लाभ मिलेगा। दूसरी तरफ रविदास महापंचायत के प्रदेश प्रमुख सुरंद्र कुमार स्वतंत्र एंव मुसहर-भुइयां सेवा संघ के प्रवक्ता गजेंद्र मांझी ने कहा कि राज्य सरकार दलितों को बांट रही है।ड्ढr ड्ढr र्का माफ होड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। बिहार प्रदेश किसान सभा के राज्य सचिव राजेंद्र पटेल ने किसानों के निजी व सरकारी र्का माफ करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि र्का हटाओ, किसान बचाओ के नार के साथ सभा की ओर से गुरुवार को राज्य भर में आन्दोलन किया गया। महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया।ड्ढr ड्ढr सिंडीकेट के सदस्य बनेड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति आरएस गवई ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डा. मदनमोहन झा को लनामिविवि के सिंडीकेट का सदस्य बनाया है। श्री झा पहले भी इस विवि के सिंडीकेट के सदस्य रह चुके हैं। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एचके वर्मा ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें