फोटो गैलरी

Hindi News अन्न संकट को अमेरिका दोषी: येचुरी

अन्न संकट को अमेरिका दोषी: येचुरी

सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य सह सांसद सीताराम येचुरी ने यहां रविवार को श्री कृष्ण- विनोद पुस्तकालय के लोकार्पण के बाद कहा कि वाह! क्या गोल्डेन लाईब्रेरी है। छोटे से गांव में बड़े राईटरों की किताबों...

 अन्न संकट को अमेरिका दोषी: येचुरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य सह सांसद सीताराम येचुरी ने यहां रविवार को श्री कृष्ण- विनोद पुस्तकालय के लोकार्पण के बाद कहा कि वाह! क्या गोल्डेन लाईब्रेरी है। छोटे से गांव में बड़े राईटरों की किताबों से भरी लाईब्रेरी में कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, सोलर सिस्टम सबकुछ है।ड्ढr ड्ढr विभूतिपुर के विधायक रामदेव वर्मा के गांव की जनसभा में शिक्षा के लिए लाईब्रेरी के महत्व को रखांकित करते हुए खास 4 मई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चीन में 0 साल पहले इसी दिन सामाजिक परिवर्तन के लिए लोग सड़क पर उतर थे। 30 साल बाद चीन में सबके शिक्षित होने का सपना सच हुआ। उन्होंने 36 खरबपति और 80 फीसदी गरीबों के इस देश में चमकते भारत और तड़पते भारत के विरोधाभास को पाटने के लिए ऐसे ही एक क्रांति को जरूरी बताया। उन्होंने इसके लिए मंच पर मौजूद समस्तीपुर के सांसद आलोक मेहता और विधायक रामदेव वर्मा से चेतना के लिए ज्ञान और इसके लिए लाईब्रेरी हर पंचायतों में बनाने की अपील की। उन्होंने जार्ज बुश के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिका अनाज से ऊरा बना रहा है इसलिए अन्न संकट की समस्या दुनिया के सामने खड़ी है। भारत के लोग तो अपनी उपज खाते हैं। उन्होंने गरीबों और किसानों के दर्द का जिक्र करते हुए केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा। श्री येचुरी ने समर्थन को रखांकित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी देश हित के प्रतिकूल कांग्रेस की नीतियों का हमेशा विरोध करती रही है। समारोह की अध्यक्षता महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश ने की। समारोह को सांसद आलोक मेहता, विधायक रामदेव वर्मा, सीपीएम के जिला मंत्री अजय कुमार आदि ने भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें