फोटो गैलरी

Hindi News आज समाप्त होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

आज समाप्त होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

बिहार स्टेट मरदसा एजुकेशन बोर्ड द्वारा संचालित मौलवी से लेकर फाजिल तक के दूसर चरण की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो जाएगी। उसके बाद तीसर चरण में वस्तानिया (आठवां बोर्ड ) की परीक्षा आगामी 17 मई से शुरू...

 आज समाप्त होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार स्टेट मरदसा एजुकेशन बोर्ड द्वारा संचालित मौलवी से लेकर फाजिल तक के दूसर चरण की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो जाएगी। उसके बाद तीसर चरण में वस्तानिया (आठवां बोर्ड ) की परीक्षा आगामी 17 मई से शुरू होगी जो 21 मई तक चलेगी। पहले चरण में हुई फौकानिया तथा इन दोनों चरणों के परीक्षा के परिणाम 15 जून तक घोषित हो जाने की पूरी संभावना है। बोर्ड के अध्यक्ष हाजी सलाहउद्दीन सिद्दीकी व परीक्षा नियंत्रक मो. मुस्तफा ने बताया कि मौलवी से फाजिल तक की परीक्षाओं में कुल 50 परीक्षार्थियों को कदाचार करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।ड्ढr ड्ढr वस्तानिया की परीक्षा आयोजित करने के लिए राजधानी में पांच परीक्षा केन्द्र सहित कुल तीन सौ पचास केन्द्र बनाए गए हैं। पटना के परीक्षा केन्द्रों में मदरसा शम्सुल होदा, मदरसा इस्लामिया, समनपुरा, मदरसा मुफीदुल इस्लाम, मदरसा शरिया, एदारा शरिया व मदरसा सुलेमानिया है। वैसे एक और केन्द्र मदरसा एमादुल ऊलूम, मंगल तालाब में भी परीक्षा हो सकती है । वैसे बोर्ड ने इस केन्द्र के बार में अंतिम रूप से फैसला नहीं लिया है। सिद्दीकी के अनुसार वस्तानिया की परीक्षा के लिए कुल एक लाख एकहत्तर हाार दो सौ बहत्तर छात्रों का रािस्ट्रेशन हुआ था पर परीक्षा के लिए कुल एक लाख पैंसठ हाार एक सौ ग्यारह आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं। बोर्ड सूत्रों ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी तथा मदरसा बोर्ड के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा समाग्री सभी केन्द्रों पर 13 मई तक पहुंच जाएंगे। तीसर चरण की परीक्षा को भी कदाचार मुक्त बनाने के लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें