फोटो गैलरी

Hindi News शाम छह से दस बजे तक बंद रखें कारखाना

शाम छह से दस बजे तक बंद रखें कारखाना

ोएसइबी अध्यक्ष वीएम वर्मा ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों से सहयोग की अपील की है। उनसे शाम छह से रात दस बजे तक कारखाना बंद रखने का अनुरोध किया है। राज्य की कुल...

 शाम छह से दस बजे तक बंद रखें कारखाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोएसइबी अध्यक्ष वीएम वर्मा ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों से सहयोग की अपील की है। उनसे शाम छह से रात दस बजे तक कारखाना बंद रखने का अनुरोध किया है। राज्य की कुल बिजली का 70 प्रतिशत बिजली उद्योगों में खपत होती है। वर्मा आठ मई को बोर्ड मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि टीवीएनएल की एक इकाई से उत्पादन बंद रहने के कारण बिजली का संकट है। सामान्य उपभोक्ताओं से अपने घर में हीटर, गीजर, ब्लोअर का इस्तेमाल नहीं करने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि हीटर बंद कर 25 बच्चों को पढ़ने के लिए बिजली दी जा सकती है। शाम से देर रात तक प्रचार होर्डिंग लाइट बंद रखने, स्ट्रीट लाइट अल्टरनेट पोल में जलाने, दिन के वक्त कमरों का लाइट बंद रखने का भी उन्होंने अनुरोध किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें