फोटो गैलरी

Hindi News चारु शर्मा को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रसाद

चारु शर्मा को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रसाद

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कोच वेंकटेश प्रसाद ने टीम तथा उसके प्रबंधन दल पर भरोसा रखने का आह्वान करते हुए टीम के मुख्य कार्यकारी चारू शर्मा को पद से हटाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया...

 चारु शर्मा को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रसाद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कोच वेंकटेश प्रसाद ने टीम तथा उसके प्रबंधन दल पर भरोसा रखने का आह्वान करते हुए टीम के मुख्य कार्यकारी चारू शर्मा को पद से हटाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। प्रसाद ने क्रिकइंफो से कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में चैलेंजर्स के खराब प्रदर्शन का ठीकरा चारू शर्मा के सिर फोड़ा जाना ठीक नहीं है। इससे टीम से जुड़े लोगों में गलत संदेश जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी को झटपट निकाल देने की नीति कॉरपोरेट जगत में तो कारगर साबित हो सकती है मगर हम यहां एक ऐसी टीम का निर्माण कर रहे हैं, जिसके सदस्य टूर्नामेंट शुरू होने से महज दो दिन पहले एक दूसरे से मिले थे। टीम का मनोबल ऊंचा करने के लिए उस पर भरोसा करना बहुत जरूरी है। अच्छे परिणाम के लिए धैर्य रखने और टीम के प्रबंधन पर भी विश्वास बनाए रखने की जरूरत है।ड्ढr चैलेंजर्स के फ्रेंचाइजी की तरफ से टीम पर पड़ने वाले दबाव के बारे में प्रसाद ने कहा कि मैं समझता हूं कि फ्रेंचाइजी ने टीम पर बहुत धन खर्च किया है इसलिए उनका टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखना भी स्वाभाविक है। पूर्व भारतीय स्विंग गेंदबाज ने खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें भी पद से हटाए जाने की अटकलों संबंधी मीडिया रिपोटर्ों के बाद उन्होंने इस्तीफा देने के बारे में सोंचा था मगर उन्होंने जल्दबाजी में फैसला लेना ठीक नहीं समझा। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स के फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को टीम के मुख्य कार्यकारी चारू शर्मा को हटाकर उनके स्थान पर कर्नाटक राय क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के सचिव बृजेश पटेल को नियुक्त किया था। रॉयल चैलेंजर्स के प्रवक्ता ने कहा था कि शर्मा ने व्यक्ितगत कारणों से इस्तीफा दिया है, जबकि शर्मा ने यह कहकर हलचल मचा दी थी कि उन्होंने त्यागपत्र नहीं दिया था बल्कि उन्हें हटाया गया था। इसके बाद टीम के कोच वेंकटेश प्रसाद को भी हटाए जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं मगर फ्रेंचाइजी के मालिक उद्योगपति विजय माल्या ने बाद में स्पष्ट किया था कि उन्हें प्रसाद पर पूरा भरोसा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें