फोटो गैलरी

Hindi News बागानों से शाही लीची बाजारों में

बागानों से शाही लीची बाजारों में

सोमवार से जिले के कई बागानों में व्यापारियों ने लीची तोड़ना शुरू कर दिया है। इसे बक्से में बंद कर सीधे रलवे स्टेशन भेजा जा रहा है। मुजफ्फरपुर जंक्शन से सोमवार को व्यवसायियों ने लीची की पहली खेप...

 बागानों से शाही लीची बाजारों में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार से जिले के कई बागानों में व्यापारियों ने लीची तोड़ना शुरू कर दिया है। इसे बक्से में बंद कर सीधे रलवे स्टेशन भेजा जा रहा है। मुजफ्फरपुर जंक्शन से सोमवार को व्यवसायियों ने लीची की पहली खेप अमृतसर के लिए जननायक एक्सप्रेस से भेजी। लेकिन जेपीपीओ मुकेश कुमार ने अपरिपक्व अवस्था में किसी भी हाल में किसानो-व्यापारियों से लीची न तोड़ने की अपील की है।ड्ढr ड्ढr भगवानपुर चौक के आगे फतेहपुर गांव के मसीही कैम्पस में सबसे पहले आज लीची टूटी। लीची तोड़वा रहे व्यापारी गरीबनाथ ने बताया कि आज से लीची लखनऊ व दिल्ली भेजी जाएगी। लेकिन, व्यापारियों ने अबतक अच्छी वर्षा न होने से फलों में गुद्दा नं आने की बात भी कही। उधर जेपीपीओ मुकेश कुमार के मुताबिक अपरिपक्व लीची को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और इसे बाहर भेजने से मुजफ्फरपुर व शाही लीची की बदनामी की बात कही। उन्होंने बताया कि शाही लीची तोड़ने का उचित समय मई का अंतिम सप्ताह या 21 मई के बाद शुरू होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें