फोटो गैलरी

Hindi News देशी तकनीक से बने थे अहमदाबाद के बम

देशी तकनीक से बने थे अहमदाबाद के बम

अहमदाबाद में शनिवार को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में देशी तकनीक से बने बमों का इस्तेमाल किया गया। इन बमों में अमोनियम नाइट्रेट, बाल बेयरिंग और कुछ रसायनों का इस्तेमाल किया गया था। इन बमों को सीएनजी...

 देशी तकनीक से बने थे अहमदाबाद के बम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अहमदाबाद में शनिवार को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में देशी तकनीक से बने बमों का इस्तेमाल किया गया। इन बमों में अमोनियम नाइट्रेट, बाल बेयरिंग और कुछ रसायनों का इस्तेमाल किया गया था। इन बमों को सीएनजी बसों में और साइकिल कैरियरों पर रखा गया था। इस कारण प्लास्टिक की तीन परतों में लपेटे गए बम से काफी अधिक जनहानि हुई। इन बमों मंे चीन निर्मित छह वोल्ट की बैटरी और एक टाइमर लगाया गया था। स्थानीय तकनीक के उपयोग के प्रमाण गैलेक्सी सिनेमा, नरोदा और सिविल अस्पताल से एकत्र किए गए बाल बेयरिंग और छर्रो से मिले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में बम विस्फोट का उद्देश्य मनोवैज्ञानिक भय उत्पन्न करना था कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। सारंगपुर और रायपुर चौक पर भी हुए बम विस्फाटों में इसी तकनीक का उपयोग किया गया। यहां रखे गए बम भी प्लास्टिक के थैले में साइकिल कैरियरों पर रस्सी से बांध कर रखे गए थे। इन बमों को पान और सब्जी की दुकानों के नजदीक रख गया था। इन स्थानों पर अधिकांशत: आम आदमी एकत्र रहते हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों का साथ दिया है। स्थानीय लोगों ने ही बमों के निर्माण और उनको विभिन्न स्थानों पर रखने का कार्य किया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें