फोटो गैलरी

Hindi Newsतिवारी ने फिर कहा, मुलायम में देश चलाने की क्षमता

तिवारी ने फिर कहा, मुलायम में देश चलाने की क्षमता

अपने आपको पुराना समाजवादी बताते हुए उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने रविवार को एक बार फिर कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद...

तिवारी ने फिर कहा, मुलायम में देश चलाने की क्षमता
एजेंसीSun, 02 Dec 2012 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने आपको पुराना समाजवादी बताते हुए उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने रविवार को एक बार फिर कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं और उनमें देश चलाने की क्षमता है।

उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता तिवारी ने राजधानी के पांच विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम सिंह यादव के आवास पर रविवार को उनसे मुलाकात के बाद कहा, ''देश मुलायम की तरफ देख रहा है। वह बहुत अनुभवी और योग्य नेता हैं। हम चाहते हैं कि वह देश चलाएं।''

जब तिवारी से पूछा गया कि क्या वह अगले लोकसभा चुनावों में मुलायम को अपना सहयोग देंगे तो उन्होंने कहा, ''मुलायम को मेरा आशीर्वाद है कि वह देश का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ें और देश उनके नेतृत्व का लाभ उठा सके।''

भविष्य में सपा में शामिल होने और मुलायम के लिए प्रचार करने के प्रश्न पर तिवारी ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, ''मैं समाजवाद का बहुत पुराना समर्थक हूं। हमारी विचारधारा में एकता है। आगे की बातें भविष्य के गर्भ में छुपी हैं।''

खुद के चुनावी मैदान में उतरने के प्रश्न पर तिवारी ने कहा, ''मैं अब कोई चुनाव नहीं लडूंगा। मेरी उम्र 88 वर्ष हो गई है। मैं चुनाव लड़कर पांच साल क्या करूंगा।''

इन दिनों कांग्रेस में उपेक्षित चल रहे तिवारी से जब यह पूछा गया कि क्या उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया है, तो उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल मत पूछिए, जिनके उत्तर देने में कठिनाई हो।

इस दौरान उन्होंने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देश को फायदा होगा और साथ ही देश में पैसा आएगा।

संवाददाता सम्मेलन में तिवारी के साथ मौजूद मुलायम ने अभी खुद को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से अलग करते हुए कहा, ''मैं परिस्थियों के चलते पहले उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना। देखिए आगे क्या परिस्थितयां बनती हैं।''

यह पूछने पर कि क्या एफडीआई के मुद्दे पर सपा केंद्र सरकार के खिलाफ मतदान करेगी, तो मुलायम ने कहा कि यह संसदीय दल की बैठक में तय किया जाएगा।

ज्ञात हो कि मुलायम और तिवारी पिछले दो दिनों से मुलाकात कर रहे हैं। शनिवार को मुलायम अपने बेटे अखिलेश के साथ तिवारी से मिलने राजधानी के मॉल एवेन्यू स्थित आवास गए थे। वैसे इन मुलाकातों के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं, लेकिन दोनों नेता लगातार कह रहे हैं कि उनकी मुलाकातों के कोई राजनीतिक मायने न निकाले जाएं। जानकारों का कहना है कि इस दोस्ती से भविष्य में नया राजनीतिक समीकरण देखने को मिल सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें