फोटो गैलरी

Hindi Newsनकद सब्सिडी योजना मंगलवार को 20 जिलों में होगी शुरू

नकद सब्सिडी योजना मंगलवार को 20 जिलों में होगी शुरू

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार मंगलवार से 20 जिलों में लाभार्थियों को सीधे उसके बैंक खाते में सब्सिडी के भुगतान की योजना शुरू...

नकद सब्सिडी योजना मंगलवार को 20 जिलों में होगी शुरू
Mon, 31 Dec 2012 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार मंगलवार से 20 जिलों में लाभार्थियों को सीधे उसके बैंक खाते में सब्सिडी के भुगतान की योजना शुरू करेगी।

नकद सब्सिडी भुगतान योजना के दायरे में कुल 26 योजनाओं को शामिल किया जाना है। एक जनवरी से सात योजनाओं में इसे लागू किया जाएगा।

विभिन्न योजनाओं में भुगतान करने की तिथि के अनुसार नकद सब्सिडी भुगतान योजना को लागू किया जाएगा।

चिदम्बरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार मार्च की शुरुआत तक 43 जिलों में इसे लागू करेगी।

उन्होंने कहा, ''एक फरवरी को योजना 11 और जिलों में लागू की जाएगी, जबकि एक मार्च को यह 12 अन्य जिलों में शुरू होगी।'' उन्होंने साथ ही कहा कि 2013 के आखिर तक इसे देश के सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा।

चिदम्बरम ने कहा कि सरकार का भोजन, ऊर्वरक और पेट्रोलियम उत्पाद के लिए नकद सब्सिडी देने का कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा, ''इस चरण में भोजन, ऊर्वरक, डीजल और मिट्टी के तेल पर नकद सब्सिडी देने की कोई योजना नहीं है। इनमें मौजूदा व्यवस्था लागू रहेगी।''

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें