फोटो गैलरी

Hindi News लकडम्बग्घे के काटने से 6 की मौत

लकडम्बग्घे के काटने से 6 की मौत

रांची। रांची के निकट एक गांव में लकडम्बग्घे के काटने से पिछले तीन दिनों में छह लोगों की मौत हो चुकी है।अधिकारियों ने बताया कि पिछले 27 जुलाई को लाली गांव में एक लकडम्बग्घा घुस गया था और उसने 21 लोगों...


लकडम्बग्घे के काटने से 6 की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Aug 2009 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। रांची के निकट एक गांव में लकडम्बग्घे के काटने से पिछले तीन दिनों में छह लोगों की मौत हो चुकी है।अधिकारियों ने बताया कि पिछले 27 जुलाई को लाली गांव में एक लकडम्बग्घा घुस गया था और उसने 21 लोगों को काट लिया था। शुक्रवार तक इनमें से छह की मौत हो गई। इस लकडम्बग्घे को गांव वालों ने 28 जुलाई को मार दिया था। अधिकारियों ने बताया कि उन लोगों की मौत हुई है, जिन्होंने रेबीज रोधी इंजेक्शन नहीं लिया था। लाली गांव के निवासी मेघनाथ लोहरा ने कहा, ‘मुझे सिरदर्द और तेज बुखार है। मैं डरा हुआ हूं। मैं मरना नहीं चाहता।’झारखंड के राज्यपाल के. शंकरनारायण के आदेश पर रांचंी स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में शनिवार को उन सभी लोगों का उपचार करने के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है, जिन्हें इस लकडम्बग्घे ने काटा था।ग्रामीणों ने शंकरनारायण को पत्र लिखकर घायलों की मदद की गुहार लगाई थी। राज्यपाल ने हर मृतक के परिवार क ो एक लाख और घायल के परिवार को तीस हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें