फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 104 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 104 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104.19 अंकों की तेजी के साथ 28,888.86 पर और निफ्टी 33.90 अंकों की तेजी के साथ 8,729.50 पर बंद हुआ।...

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 104 अंक ऊपर
एजेंसीWed, 21 Jan 2015 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104.19 अंकों की तेजी के साथ 28,888.86 पर और निफ्टी 33.90 अंकों की तेजी के साथ 8,729.50 पर बंद हुआ।
      
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 58.42 अंकों की तेजी के साथ 28,843.09 पर खुला और 104.19 अंकों या 0.36 फीसदी तेजी के साथ 28,888.86 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,958.10 के ऊपरी और 28,792.57 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर (4.99 फीसदी), भारती एयरटेल (3.96 फीसदी), एचडीएफसी (2.71 फीसदी), एसबीआईएन (2.45 फीसदी) और कोल इंडिया (2.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईटीसी (5.01 फीसदी), सिप्ला (2.37 फीसदी), एसएसएलटी (2.01 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.38 फीसदी) और टाटा स्टील (1.28 फीसदी)। 
      
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी  24.05 अंकों की तेजी के साथ 8,719.65 पर खुला और 33.90 अंकों या 0.39 फीसदी तेजी के साथ 8,729.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,741.85 के ऊपरी और 8,689.60 के निचले स्तर को छुआ।      
      
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट देखी गई। मिडकैप 25.57 अंकों की गिरावट के साथ 10,702.24 पर और स्मॉलकैप 23.39 अंकों की गिरावट के साथ 11,422.88 पर बंद हुआ।   
      
बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.41 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.17 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.96 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.87 फीसदी) और बैंकिंग (0.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 
 
बीएसई के चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.89 फीसदी), धातु (0.56 फीसदी), रियल्टी (0.22 फीसदी) और तेज एवं गैस (0.10 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,212 शेयरों में तेजी और 1,736 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 89 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें