फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 41 अंक मजबूत

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 41 अंक मजबूत

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। आईटी, पूंजीगत सामान व एफएमसीजी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 41 अंक मजबूत हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्रों में 275 अंक हासिल...

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 41 अंक मजबूत
एजेंसीTue, 25 Feb 2014 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। आईटी, पूंजीगत सामान व एफएमसीजी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 41 अंक मजबूत हुआ।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में 275 अंक हासिल करने वाला सेंसेक्स 41.03 अंक मजबूत होकर 20,852.47 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने 24 जनवरी को यह स्तर देखा था। विप्रो को सबसे अधिक 2.95 प्रतिशत का फायदा हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.95 अंक उपर 6,200.05 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि डेरिवेटिव्ज खंड में मासिक सौदे के निपटान से पहले बाजार में उताऱ़-चढ़ाव का रुख रहा। हालांकि, निवेशकों ने बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में लिवाली की।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए, जबकि 15 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। ओएनजीसी पूर्व स्तर पर टिका रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें