फोटो गैलरी

Hindi Newsडीजल महंगा कर सस्ते सिलेंडर बढ़ाएगी सरकार

डीजल महंगा कर सस्ते सिलेंडर बढ़ाएगी सरकार

नए साल में सरकार डीजल की कीमतें बढ़ाकर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में...

डीजल महंगा कर सस्ते सिलेंडर बढ़ाएगी सरकार
Thu, 03 Jan 2013 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नए साल में सरकार डीजल की कीमतें बढ़ाकर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है। पेट्रोलियम मंत्रलय ने एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने और हर माह डीजल कीमतों में वृद्धि का प्रस्ताव कैबिनेट सचिवालय को भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, डीजल के दाम हर माह 50 से 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव है। सब्सिडी बोझ कम करने के लिए गठित वित्त मंत्रालय की केलकर समिति ने भी लगातार दाम बढ़ाने का सुझाव दिया था।

इस वक्त कंपनियों को डीजल पर नौ रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सब्सिडी पर मिलने वाले सिलेंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ या इससे अधिक करने का प्रस्ताव है। सरकार मेघालय और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले इसकी घोषणा कर सकती है। हिमाचल व गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली को सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने संबंधी बयान पर चुनाव आयोग की फटकार खानी पड़ी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें