फोटो गैलरी

Hindi Newsमुक्केबाजी-तीरंदाजी महासंघ भी रद्द

मुक्केबाजी-तीरंदाजी महासंघ भी रद्द

खेलों में ‘राजनीति’ कासमावेश अब परेशानी का सबब बन गया है।

मुक्केबाजी-तीरंदाजी महासंघ भी रद्द
Fri, 07 Dec 2012 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

खेलों में ‘राजनीति’ कासमावेश अब परेशानी का सबब बन गया है। इसी का नतीजा कहेंगे कि भारतीय मुक्केबाजी और तीरंदाजी महासंघ के चुनावों में धांधली, राजनीतिक साठगांठ व खेल संहिता का उल्लंघन करने के आरोपों के बीच शुक्रवार को सरकार ने इनकी मान्यता निलंबित कर दी।

गत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित कर दिया था। आरोप लगे कि ओलंपिक चार्टर को दरकिनार कर आईओए ने सरकार की खेल संहिता के आधार पर चुनाव किए। शुक्रवार को फिर ‘धमाका’ हुआ। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबा) ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (आईएबीएफ) पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया।

दोपहर को खेल मंत्री जितेंद्र सिंह  ने आईएबीएफ की चुनाव प्रक्रिया में खामियां बताकर व भारतीय तीरंदाजी महासंघ के चुनाव में खेल संहिता का उल्लंघन बताते हुए दोनों की मान्यता रद्द करने का ऐलान किया।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें