फोटो गैलरी

Hindi Newsसुमित्रानंदन के साहित्य के लिए बनाया जाए संग्रहालय

सुमित्रानंदन के साहित्य के लिए बनाया जाए संग्रहालय

उत्तराखंड की वित्त मंत्री ने प्रसिद्ध साहित्यकार सुमित्रानंदन पंत की रचनाओं का संरक्षण करने और उनके लिए संग्रहालय की स्थापना करने की आवश्यकता पर बल दिया...

सुमित्रानंदन के साहित्य के लिए बनाया जाए संग्रहालय
Wed, 02 May 2012 12:41 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की वित्त मंत्री ने प्रसिद्ध साहित्यकार सुमित्रानंदन पंत की रचनाओं का संरक्षण करने और उनके लिए संग्रहालय की स्थापना करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

वित्त मंत्री ने मंगलवार को विधानसभा सभागार में उत्तराखंड भाषा संस्थान एवं उत्तराखंड हिंदी साहित्य अकादमी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्व0 पंत के जन्मस्थल कौसानी को शैक्षणिक और साहित्यिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने हिंदी साहित्य अकादमी के अधिकारियों को इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने युवाओं में साहित्य के प्रति घटती रुचि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नई पीढी को हिंदी एवं लोक भाषाओं से जोडे़ रखने की आवश्यकता है। उन्होंने प्राचीन साहित्य की पांडुलिपियों के समुचित संरक्षण और संवर्धन के भी निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें