फोटो गैलरी

Hindi Newsघर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी चोरी

घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी चोरी

नोएडा। सेक्टर-37 निवासी जन्थक केजे अपने घर का ताला लगाकर कहीं बाहर गई हुई थी। इसके बाद जब वह बाहर से आई तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर से दो लाख रुपए से अधिक की...

घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी चोरी
Thu, 29 Mar 2012 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। सेक्टर-37 निवासी जन्थक केजे अपने घर का ताला लगाकर कहीं बाहर गई हुई थी। इसके बाद जब वह बाहर से आई तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर से दो लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी गायब थी। इनमें सोने की चेन, अंगूठी, पायल से लेकर अन्य सामान शामिल था। पुलिस के मुताबिक चोर केवल ज्वेलरी ही ले गए। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गार्ड ही कॉपर वायर चोरी कर ले गएनोएडा। फेज टू की एक कंपनी में तैनात दो गार्डो ने ही कंपनी के अंदर से लाखों के माल उड़ा दिए। घटना के बाद से दोनों गार्ड फरार हैं और उसका अता पता नहीं है। कोतवाली फेज टू पुलिस दोनों गार्डो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फेज टू स्थित पीएनजी ट्रांसफार्मर पीवीटी लिमिटेड कंपनी है। इसमें कॉपर का काम होता है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही फरूर्खाबाद निवासी मनोज कुमार चौहान व फतेहपुर निवासी जयकरण को गार्ड के रूप में रखा था। बुधवार की रात दोनों ड्यूटी पर थे। इसी दौरान लाखों के कॉपर वायर दोनों चोरी कर ले भाग गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें