फोटो गैलरी

Hindi NewsNRHM: अब कुछ नेता व वरिष्ठ अधिकारी निशाने पर

NRHM: अब कुछ नेता व वरिष्ठ अधिकारी निशाने पर

उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार की चूलें हिला देने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में आज परिवार कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)...

NRHM: अब कुछ नेता व वरिष्ठ अधिकारी निशाने पर
एजेंसीSun, 04 Mar 2012 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार की चूलें हिला देने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में आज परिवार कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक रामप्रसाद जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद अब बसपा के कुछ नेता और वरिष्ठ अधिकारियों पर तलवार लटकी है।
 
सूत्रों की मानें तो इस घोटाले में यह दोनों अब तक की सबसे बडी गिरफ्तारी है। इसके बाद सत्तारुढ़ दल के कुछ और नेताओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरफ्तारी की गाज गिर सकती है। इन गिरफ्तारियों से निश्चित तौर पर जांच की कार्रवाई आगे बढेगी और निशाने पर कुछ और लोग आ सकते हैं। एनआरएचएम के जरिए गरीब लोगों के स्वास्थ्य योजनाएं संचालित किए जाने की योजना बनाई गई थी लेकिन बिचौलियों ने इसमें पांच हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की हेरा फेरी कर दी। योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें