फोटो गैलरी

Hindi Newsदो दशक में 80 हजार लोग करेंगे मंगल का सफर

दो दशक में 80 हजार लोग करेंगे मंगल का सफर

अंतरिक्ष यात्रा की सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क ने अगले दो दशक में 80 हजार लोगों को मंगल ग्रह भेजने की योजना का ऐलान किया...

दो दशक में 80 हजार लोग करेंगे मंगल का सफर
Tue, 27 Nov 2012 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरिक्ष यात्रा की सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क ने अगले दो दशक में 80 हजार लोगों को मंगल ग्रह भेजने की योजना का ऐलान किया है।
   
मस्क वह पहले उद्यमी हैं जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सबसे पहले अपना निजी अभियान भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी इस योजना की शुरुआत 10 लोगों को मंगल पर भेजकर होगी।
   
उन्होंने कहा कि मंगल ग्रह पर आप ऐसी परिस्थिति पैदा कर सकते हैं जिसमें खुद को वहां बनाए रख सकें और उसे आगे बढ़ना एक बड़ी बात होगी।
   
समाचार पत्र डेली मेल के अनुसार मस्क ने अपनी मुश्किल, लेकिन संभव योजना का विवरण पेश करते हुए कहा कि पहली यात्रा पर अधिकतम 10 लोगों को रवाना किया जाएगा। हर टिकट पर पांच लाख डॉलर लिए जाएंगे।
   
उन्होंने कहा कि टिकट की कीमत कम रखने की जरूरत है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस यात्रा के लिए पैसा एकत्र कर सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें