फोटो गैलरी

Hindi Newsदादा का जवाब, 'बैंकॉक में छुट्टियां मनाते हुए नहीं दिया जाता प्रेजेंटेशन'

दादा का जवाब, 'बैंकॉक में छुट्टियां मनाते हुए नहीं दिया जाता प्रेजेंटेशन'

टीम इंडिया के कोच पद सिलेक्शन के बाद से ही एडवाइजरी कमिटी के सदस्य और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व टीम डायरेक्टर और क्रिकेटर रवि शास्त्री के बीच जुबानी जंग जारी है। शास्त्री के लगातार जुबानी...

दादा का जवाब, 'बैंकॉक में छुट्टियां मनाते हुए नहीं दिया जाता प्रेजेंटेशन'
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 Jun 2016 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कोच पद सिलेक्शन के बाद से ही एडवाइजरी कमिटी के सदस्य और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व टीम डायरेक्टर और क्रिकेटर रवि शास्त्री के बीच जुबानी जंग जारी है। शास्त्री के लगातार जुबानी हमले के बाद दादा ने चुप्पी तोड़ी और उन्हें भी एक सलाह दे डाली।

एक टीवी चैनल पर गांगुली ने कहा, 'शास्त्री ने मुझे सलाह दी थी कि मुझे इस तरह के इंटरव्यू के दौरान मौजूद रहना चाहिए। इस तरह के इंटरव्यू में मौजूद ना होना अपमानजनक है तो मैं भी उन्हें एक सलाह देना चाहता हूं कि भारतीय टीम के हेड कोच जैसे पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए उन्हें कमिटी के सामने मौजूद होना चाहिए था। बैंकॉक में छुट्टियां मनाते हुए आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू नहीं दे सकते। कुंबले ने कमिटी के सामने दो घंटे की प्रेजेंटेशन पेश की थी।'

गांगुली ने बताया, 'मैंने 19 तारीख को ही बीसीसीआई को सूचना दे दी थी कि मैं शाम को पांच बजे के बाद मौजूद नहीं रहूंगा। और मुझे इसकी इजाजत मिल चुकी थी।' गांगुली शास्त्री के बयान से काफी दुखी हैं और उन्होंने यहां तक कहा कि अगर शास्त्री को लगता है कि वो गांगुली की वजह से कोच नहीं बने तो वो मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें