फोटो गैलरी

Hindi News'एक वक्त में स्क्रिप्ट चुनने का ऑप्शन नहीं था, फिल्में ही ऑफर नहीं होती थी'

'एक वक्त में स्क्रिप्ट चुनने का ऑप्शन नहीं था, फिल्में ही ऑफर नहीं होती थी'

बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का सुल्तान कहा जाता है। सलमान का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी...

'एक वक्त में स्क्रिप्ट चुनने का ऑप्शन नहीं था, फिल्में ही ऑफर नहीं होती थी'
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Sep 2016 08:27 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का सुल्तान कहा जाता है। सलमान का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने लिये उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था।

सलमान ने बताया कि वह वो दौर था कि फिल्म के हिट फ्लॉप से उस समय मुझे फर्क ही नहीं पड़ता था क्योंकि फिल्में ही नहीं ऑफर होती थीं। जो मिल रहा है कर लो, स्क्रिप्ट चुनने का, सुनने का कोई ऑप्शन नहीं था।

सलमान ने कहा अब 28 साल बाद वह मौका है कि मैं स्क्रिप्ट तक बदलवा लेता हूं। सलमान ने कहा कि वह जो हैं, अपने बल पर है। उस दौर के सुपरस्टार थे जैकी श्रॉफ, सनी देओल, अनिल कपूर और कोई भी उनके पिता सलीम खान से सुझाव लेने आता था तो वो कभी हीरो के लिए सलमान का नाम नहीं लेते थे पर इन स्टार्स का नाम लेते थे। सलमान का मानना है कि इसलिए इंडस्ट्री में वो गलतियां कर करके सीख चुके हैं।

सलमान ने 1989 में प्रदर्शित फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें