फोटो गैलरी

Hindi Newsकेरल में निवेश करें अनिवासी भारतीय : व्यालार

केरल में निवेश करें अनिवासी भारतीय : व्यालार

प्रवासी भारतीय मामलों के केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने बुधवार को अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) से आग्रह किया कि वे केरल में निवेश करने के बारे में गम्भीरता से...

केरल में निवेश करें अनिवासी भारतीय : व्यालार
Wed, 09 Jan 2013 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रवासी भारतीय मामलों के केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने बुधवार को अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) से आग्रह किया कि वे केरल में निवेश करने के बारे में गम्भीरता से सोचें।

रवि ने कहा, ''वे दिन बीत गए हैं, जब केरल में रोज-रोज श्रमिकों की समस्या की खबर आया करती थी। मैं और मुख्यमंत्री ओनम चांडी ट्रेड यूनियन के जुझारू नेता थे। वे पुराने दिन थे और आज केरल में औद्योगिक विवाद नहीं है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि केरल में निवेश करने के बारे में गम्भीरता से सोचें।''

रवि ने बुधवार को 11वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर यहां केरल सत्र में उपस्थित धनाढय़ प्रवासियों के बीच यह बात कही।

उन्होंने कहा, ''मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि जिनके मन में भी केरल में निवेश करने की इच्छा है, वे चांडी से बात करें।'' रवि सैम पित्रोदा के ठीक बाद बोल रहे थे।

पित्रोदा ने कहा, ''हमने कई परियोजनाओं की सूची बनाई है, जैसे, दो ज्ञान शहर, राज्य में एक जलमार्ग और पारम्परिक उद्योगों का समूह। इन सभी में निवेश की जरूरत है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें