फोटो गैलरी

Hindi Newsमध्य प्रदेश: महिला पर्यवेक्षक की भर्ती, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन

मध्य प्रदेश: महिला पर्यवेक्षक की भर्ती, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन

मध्य प्रदेश का प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड 357 पर्यवेक्षक (महिला) भर्ती करेगा। पदों को राज्य में एकीकृत बाल विकास सेवा संचालनालय के लिए भरा जाएगा। इच्छुक महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकती...

मध्य प्रदेश: महिला पर्यवेक्षक की भर्ती, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Feb 2017 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश का प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड 357 पर्यवेक्षक (महिला) भर्ती करेगा। पदों को राज्य में एकीकृत बाल विकास सेवा संचालनालय के लिए भरा जाएगा। इच्छुक महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं।

कुल पद : 357 (अनारक्षित-178)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

आयु सीमा : 1 जनवरी 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

चयन प्रक्रिया : बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित दो सौ अंकों की ऑनलाइन परीक्षा से पदों के लिए चयन किया जाएगा। परीक्षा में पोषण एवं स्वास्थ्य, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति, प्रबंधकीय गुण और शिशु की प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा पर आधारित प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी। 

आवेदन शुल्क : 500 रुपये। इसके साथ 40 रुपये पोर्टल शुल्क भी देना होगा। शुल्कों का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट र्बैंंकग से करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 07 मार्च 2017 

फोन : 0755-2578801
वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें