फोटो गैलरी

Hindi Newsमेजर के प्यार के आगे झुकी भारतीय सेना

मेजर के प्यार के आगे झुकी भारतीय सेना

प्यार की हमेशा जीत होती है, इस कहावत को सच सिद्ध करते हुए भारतीय सेना ने अपने एक मेजर को श्रीलंकाई प्रेमिका से विवाह करने के लिये कार्यमुक्त करने का फैसला लिया है। सेना ने शर्त रखी है कि मेजर को आई...

मेजर के प्यार के आगे झुकी भारतीय सेना
एजेंसीThu, 06 Dec 2012 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

प्यार की हमेशा जीत होती है, इस कहावत को सच सिद्ध करते हुए भारतीय सेना ने अपने एक मेजर को श्रीलंकाई प्रेमिका से विवाह करने के लिये कार्यमुक्त करने का फैसला लिया है।

सेना ने शर्त रखी है कि मेजर को आई एम ए में पूरे प्रशिक्षण का खर्चा देना होगा और अपना विवाह प्रमाण पत्र पेश करना होगा।

कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा फटकार के बाद 22 नवंबर को सेना ने मेजर विकास कुमार को कार्यमुक्त करने का फैसला लिया। अदालत की दो पीठों ने मेजर के पक्ष में फैसला सुनाया था।

सेना ने अदालत को सशर्त कार्यमुक्ति के फैसले से अदालत को अवगत करा दिया। सेना के वकील कल्याण बेस्वराज ने पीटीआई को बताया कि सेना ने उच्च न्यायालय के समक्ष शपथ पत्र पेश कर दिया है, जिसमें मेजर को कार्यमुक्त करने और शर्तों का उल्लेख किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें