फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: राहुल का 'हेलमेट कैच', क्रिकेट के इस नियम के बारे में जानते हैं आप?

VIDEO: राहुल का 'हेलमेट कैच', क्रिकेट के इस नियम के बारे में जानते हैं आप?

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिमय में जारी तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक विवादित कैच सुर्खियों में आ गया है। हालांकि कि के.एल. राहुल के इस विवादित कैच पर टॉम लाथम को आउट नहीं दिया...

VIDEO: राहुल का 'हेलमेट कैच', क्रिकेट के इस नियम के बारे में जानते हैं आप?
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 04:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिमय में जारी तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक विवादित कैच सुर्खियों में आ गया है। हालांकि कि के.एल. राहुल के इस विवादित कैच पर टॉम लाथम को आउट नहीं दिया गया। इस कैच की कहानी से क्रिकेट के एक ऐसे नियम के बारे में भी आपको पता चलेगा जो शायद ही आप जानते हों।

क्या है पूरा मामला?
मैच की दूसरी पारी के 37वें ओवर की तीसरी गेंद थी। रवींद्र जडेजा की इस गेंद पर लाथम ने स्वीप शॉट खेला और गेंद गई शॉर्ट लेग पर खड़े राहुल के पास। उन्होंने कैच लपका और फिर हुई कैच की जोरदार अपील। अंपायर को कुछ गड़बड़ लगी तो दूसरे फील्ड अंपायर से पूछा और फिर फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ दिया।

तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखा तो पता चला कि गेंद राहुल के हाथ में आने से पहले उनके हेलमेट में लगी थी। क्रिकेट के एक नियम के मुताबिक अगर गेंद फील्डर के हेलमेट में लगकर हाथ में आए तो इसे कैच नहीं माना जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें