फोटो गैलरी

Hindi Newsस्मार्टफोनों पर साइबर हमलों में वृद्धि रिपोर्ट

स्मार्टफोनों पर साइबर हमलों में वृद्धि: रिपोर्ट

एक रपट के अनुसार भारत साइबर हमलों की मार झेल रहा है और मोबाइल उपकरणों विशेषकर एंड्रायड प्लेटफार्म (स्मार्टफोनों) पर मालवेयर तथा उनके रूपांतरणों (मोडिफिकेशंस) के हमलों में वृद्धि हुई है। क्विक हील...

स्मार्टफोनों पर साइबर हमलों में वृद्धि: रिपोर्ट
एजेंसीThu, 03 Jan 2013 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

एक रपट के अनुसार भारत साइबर हमलों की मार झेल रहा है और मोबाइल उपकरणों विशेषकर एंड्रायड प्लेटफार्म (स्मार्टफोनों) पर मालवेयर तथा उनके रूपांतरणों (मोडिफिकेशंस) के हमलों में वृद्धि हुई है। क्विक हील टेक्नोलाजीज की रपट द क्विक हील एन्युअल विंडोज एंड मोबाइल मालवेयर रिपोर्ट-2012 में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

इसके अनुसार अब भी मालवेयरों का सीधा हमला पर्सनल कंप्यूटरों पर होता है लेकिन मोबाइल उपकरणों पर मालवेयरों के हमलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। विशेषकर एंड्रायड से चलने वाले यानी स्मार्टफोनों पर इन हमलों की संख्या बढ़ी है।

इसमें कहा गया है गूगल एंड्रायड प्लेटफार्म पर मालवेयर हमलों की संख्या बढ़ी है और उपकरणों में छेड़छाड़ के लिए मोबाइल एप्लिकेशन आसान तरीका बन गया है। इसमें कहा गया है मालवेयर फैलाने के लिए सामाजिक अभियांत्रिकी का ही सहारा लिया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें